दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली गए रघुवर दास, बीजेपी के सभी पदों से देंगे इस्तीफा, 31 अक्टूबर को ओडिशा के राज्यपाल पद की लेंगे शपथ - रांची न्यूज

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास दिल्ली गए हैं. आज वो बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे. दिल्ली से लौटने के बाद 31 अक्टूबर को रघुवर दास ओडिशा के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे. Raghuvar Das went to Delhi to resign from BJP

Raghuvar Das went to Delhi to resign from BJP
Raghuvar Das went to Delhi to resign from BJP

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2023, 12:54 PM IST

रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री और रघुवर दास आज (26अक्टूबर) दिल्ली गए हैं. दिल्ली में वो वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे, इस दौरान वो पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देंगे. रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल मनोनीत किया गया है.

ये भी पढ़ेंःझारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ओडिशा के राज्यपाल बनाए गए, जानिए झारखंड की राजनीति पर क्या पड़ेगा असर

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दिल्ली में वो बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. उन्हें पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा सौंपेंगे. बता दें कि रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया है. 31 अक्टूबर को वो ओडिशा के राज्यपाल के रुप में शपथ ग्रहण करेंगे.

बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. राज्यपाल बनाए जाने के बाद वो पार्टी से इस्तीफा देने के लिए दिल्ली गए हैं. संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली में रघुवर दास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा अन्य बड़े नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात होने की संभावना जताई जा रही है.

गौरतलब है कि रघुवर दास झारखंड बीजेपी के कद्दावर नेता रहे हैं, कोल्हान की राजनीति में उनका खासा दबदबा रहा है. मजदूर नेता के रूप में उन्होंंने अपनी पहचान बनाई. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से 1995 से वो लगातार वो विधायक बनते रहे. बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा सरकार में वो मंत्री बने. वहीं शिबू सोरेन की सरकार में रघुवर दास उपमुख्यमंत्री थे. 2004 में उन्हें बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया गया था. 2014 में झारखंड में एनडीए की सरकार बनने पर बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया. वो झारखंड के पहले गैरआदिवासी मुख्यमंत्री बने. 2019 में विधानसभा चुनाव हारने के बाद, उन्हे पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी. फिलहाल उन्हें ओडिशा का राज्यपाल बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details