झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली भुवनेश्वर: 31 अक्टूबर मंगलवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ओडिशा के नए राज्यपाल पद की शपथ ली. भुवनेश्वर के राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में रघुवर दास ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली.
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल बनाए जाने पर रघुवर दास को मिल रही बधाइयां, बड़ी बहन ने आरती उतार भाई को दिया आशीर्वाद
उड़ीसा उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ. विद्युत रंजन सारंगी ने भुवनेश्वर के राजभवन में आयोजित एक विशेष समारोह में रघुवर दास को पद की शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण समारोह में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ओडिशा मंत्रिपरिषद के कई सदस्य और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. आज उनके शपथ ग्रहण समारोह में उनके परिवार और दोस्तों सहित 80 लोग शामिल हुए, जिन्हें रघुवर दास ने आमंत्रित किया था.
इस शपथ ग्रहण समारोह से पहले रघुवर दास ने सुबह भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर पहुंचकर भगवान लिंगराज की पूजा की और भगवान से आशीर्वाद लिया. उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हुए ओडिशा और भारत को विकास और सफलता के शिखर पर पहुंचाने की कामना की. इससे पहले सोमवार को ओडिशा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास ने श्रीमंदिर का दौरा किया और भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर स्वामी जगन्नाथ का आशीर्वाद लिया.
झारखंड के मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे रघुवर दास के राज्यपाल बनने से झारखंड में भी खुशी की लहर है. 18 अक्टूबर को उनके राज्यपाल की नियुक्ति की जानकारी मिलने के बाद जमशेदपुर रघुवर दास के आवास पर बधाई देने का तांता लग गया. मंगलवार को राज्यपाल बनने के झारखंड के कई नेताओं ने सोशल मीडिया X पर उन्हें बधाई दी है.
बता दें कि इससे पहले भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 18 अक्टूबर को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया. उन्होंने प्रोफेसर गणेशी लाल का स्थान लिया है, जिनका पांच साल का कार्यकाल इस साल मई में समाप्त हो गया.