नई दिल्लीःआम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार दोपहर दो बजे प्रेस वार्ता कर ED की चार्जशीट में खुद का नाम आरोपित के रूप में शामिल करने का खंडन किया है. चड्ढा ने कहा कि सुबह से जो मीडिया हाउसेज ईडी की कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में मेरा नाम आरोपित के तौर पर शामिल होने की खबर चला रहे हैं. वह खबर सरासर गलत है.
उन्होंने कहा कि ईडी ने पूरे आबकारी नीति मामले की जांच में अभी तक कहीं भी किसी भी चार्जशीट में मेरा नाम आरोपित, गवाह या किसी भी अन्य रूप में शामिल नहीं किया गया है. इसलिए मैं सभी मीडिया हाउसों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि मेरे बारे में सुबह से जो खबरें चलाई जा रही हैं, वे गलत हैं.
चड्ढा ने कहा कि खबर चलाने से पहले कम से कम मेरा पक्ष तो लेना चाहिए था. लेकिन, बिना पक्ष लिए एकतरफा खबर चलाना मेरी छवि को खराब करना है. सार्वजनिक जीवन में किसी व्यक्ति को अपनी छवि बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती. बड़ी मुश्किल से उसकी छवि बनती है. चड्ढा ने कहा कि आबकारी नीति मामले की जांच में पिछले करीब एक साल से एक हजार से ज्यादा अफसर लगे हुए हैं. 400 से ज्यादा जगहों पर ये लोग छापेमारी कर चुके हैं. लेकिन, एक हजार करोड़ रुपये के कथित घोटाले का एक रुपया अभी तक बरामद नहीं कर सके हैं, क्योंकि घोटाला हुआ ही नहीं है. ये सिर्फ भाजपा के दिमाग का घोटाला है.