दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Supplementary Charge Sheet In Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले में अब राघव चड्ढा का भी नाम - दिल्ली शराब घोटाले में अब राघव चड्ढा का भी नाम

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की दूसरी पूरक चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा का नाम आया है. पहली सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मनीष सिसोदिया सहित समेत चार अन्य शराब कारोबारियों को आरोपी बनाया था.

delhi news
शराब घोटाले में अब राघव चड्ढा का भी नाम

By

Published : May 2, 2023, 12:53 PM IST

Updated : May 2, 2023, 2:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मनीष सिसोदिया के बाद अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का भी नाम सामने आया है. ईडी की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में राघव चड्ढा का नाम सामने आया है. ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में आबकारी घोटाले से संबंधित दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में राघव चड्ढा का भी नाम दिया है. ईडी की इस चार्जशीट में कहा गया कि मनीष सिसोदिया के सचिव ने राघव चड्ढा का नाम लिया है.

इससे पहले सबीआई ने 25 अप्रैल को पेश की गई पहली सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मनीष सिसोदिया सहित चार अन्य शराब कारोबारियों को आरोपी बनाया था. इसमें मनीष सिसोदिया, अमनदीप, बुची बाबू और अर्जुन पांडे के नाम शामिल हैं.

आबकारी घोटाले में दर्ज मनी लांड्रिंग के केस में ईडी अभी तक तीन सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इनमें से दो पर सोमवार को संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने सभी 25 आरोपितों को 10 मई को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था. ईडी ने अभी तक पेश की गई अपनी एक भी चार्जशीट में मनीष सिसोदिया को आरोपी नहीं बनाया है.

राघव चड्ढा की प्रतिक्रिया :इस संबंध में राघव चड्ढा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज की गई एक शिकायत में मुझे एक अभियुक्त के रूप में नामित किया गया है, यह बताते हुए समाचार लेख/रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत है. मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए एक दुर्भावनापूर्ण प्रचार का हिस्सा प्रतीत हो रहा है. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर की गई किसी भी शिकायत में मुझे आरोपी नहीं बनाया गया है. उक्त शिकायतों में मुझ पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं है. ऐसा प्रतीत होता है कि शिकायत में मेरा नाम किसी बैठक में उपस्थित व्यक्ति के रूप में उल्लेखित है. हालांकि इस तरह के आरोप लगाने का आधार स्पष्ट नहीं है. मैं उक्त बैठक के संबंध में कथित अपराध के होने का जोरदार और स्पष्ट रूप से खंडन करता हूं. मैं मीडिया और प्रकाशन गृहों से अनुरोध करता हूं कि वे कोई गलत रिपोर्टिंग न करें और इस मुद्दे को स्पष्ट करें, अन्यथा मैं कानूनी कार्रवाई करने के लिए विवश हो जाऊंगा.

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी इन चार्जशीट से डरने वाली नहीं है उनकी कोशिश है कि चार्जशीट और आप नेताओं की गिरफ्तारी के जरिए इनको डराकर आम आदमी पार्टी को खत्म कर दिया जाए लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें :Delhi Liquor Scam: कोर्ट ने ED की दो चार्जशीट पर लिया संज्ञान, सभी आरोपितों को 10 मई को पेश होने का आदेश

उल्लेखनीय है कि 28 अप्रैल को ईडी के केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका रद्द कर दी थी. सीबीआई वाले केस में राउज एवेन्यू कोर्ट सिसोदिया की जमानत याचिका पहले ही खारिज कर चुकी है. बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. तभी से सिसोदिया तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं.

ये भी पढ़ें :Delhi Liquor Policy Scam: मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ी

Last Updated : May 2, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details