ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ragging in Haldwani: मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का आरोप, UGC एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज - Ragging in Haldwani

उत्तराखंड में राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी एक बार फिर सुर्खियों में है. कॉलेज के सुर्खियों में आने का कारण रैगिंग का मामला है. जिसको लेकर छात्रों ने ऑनलाइन शिकायत की है. शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 1:20 PM IST

हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में फिर से एक बार रैगिंग का मामला सामने आया है. पूरे मामले में एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है. रैगिंग का मामला सामने आते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन हरकत में आ गया है. पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन एंटी रैगिंग कमेटी के साथ बैठक है. फिलहाल मेडिकल कॉलेज प्रशासन रैगिंग जैसी बात से फिलहाल मना कर रहा है.

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में रैकिंग का आरोप: मेडिकल कॉलेज के पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों ने सीनियर्स पर 24 घंटे काम कराने के साथ ही गाली-गलौज का आरोप लगाया है. कॉलेज में एक विभाग के पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी है. छात्रों ने अपने सीनियरों पर आरोप लगाया है कि हमसे 24 घंटे काम कराया जाता है. सोने भी नहीं दिया जाता है. वहीं काम नहीं करने पर गाली-गलौज की जाती है.

यूजीसी एंटी रैगिंग हेल्पलाइन को भेजी रिकॉर्डिंग: छात्रों ने इसकी रिकॉर्डिंग भी हेल्पलाइन के मेल पर भेजी है. हेल्पलाइन में शिकायत मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुट गया है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण जोशी का कहना है कि पूरा प्रकरण रैगिंग जैसा नहीं है. फिर भी शिकायत मिली है. जिसके आधार पर एंटी रैगिंग कमेटी की आज बैठक है, पूरे मामले में कमेटी सुनवाई करेगी.
पढ़ें-मेडिकल कॉलेज रैगिंग मामला: हाईकोर्ट ने कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे ठीक करने के दिए आदेश

पहले भी रैगिंग के मामले सामने आ चुके: गौरतलब है कि नौ दिसंबर, 2022 की रात एमबीबीएस की एक छात्रा ने अपने दो साथी छात्रों के साथ मिलकर बॉयज हॉस्टल में घुसकर एक छात्र के साथ जमकर मारपीट की थी. जिसके बाद मामला एंटी रैगिंग कमेटी के पास भी पहुंचा था. हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था. एक बार फिर से हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि पूर्व में वायरल वीडियो में 27 छात्र एक लाइन में खड़े दिखाई दिए थे. उनके सिर मुंडवाये हुए थे. वीडियो में एक गार्ड उनके पीछे खड़ा दिखाई दे रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था. वहीं रैगिंग करना सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के विरुद्ध है. समाचार पत्रों में छपी खबर व वायरल वीडियो में पता लगा कि ये सभी छात्र एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details