अहमदाबाद : अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने शिकायत की है कि परिसर में वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों ने उनकी रैगिंग की. कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है. मेडिकल कॉलेज की पीजी डिप्लोमा कोर्सेज एंड रिसर्च की निदेशक डॉ. मीनाक्षी पारिख ने बुधवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि, एंटी रैगिंग कमेटी को हड्डी रोग विभाग के प्रमुख द्वारा अग्रसारित शिकायतें मिली हैं.
उक्त शिकायत में आथोर्पेडिक विंग के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने शिकायत की है कि उनके सीनियर्स उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और जूते, बेल्ट, रबर बैंड से पीट रहे हैं, उठक-बैठक करने के लिए मजबूर कर रहे हैं और उन्हें थप्पड़ भी मारे जा रहे हैं. निर्देशक ने कहा, "शिकायत में जूनियर डॉक्टरों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि ऐसा कब और कहां हुआ है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह हॉस्टल, ऑपरेशन थियेटर, आथोर्पेडिक विंग में कुछ समय से हो रहा है."