दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : सीएमसी वेल्लोर ने रैंगिग के आरोप में सात छात्र निलंबित - रैगिंग

आरोप है कि सीएमसी वेल्लौर में 9 अक्टूबर को रैगिंग के दौरान दर्दनाक काम कराये गये. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सोलोमन सतीश ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद हमने कथित छात्रों पर उचित कार्रवाई की गई है.

तमिलनाडु : सीएमसी वेल्लोर ने रैंगिग के आरोप में सात छात्र निलंबित
तमिलनाडु : सीएमसी वेल्लोर ने रैंगिग के आरोप में सात छात्र निलंबित

By

Published : Nov 10, 2022, 9:06 AM IST

वेल्लोर: वेल्लोर में प्रतिष्ठित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) के यूजी अंतिम वर्ष के सात छात्रों को हॉस्टल परिसर के अंदर जूनियर्स को पीटने और उन्हें आधा नंगा कर रैगिंग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर यह शिकायत तब सामने आई जब एमबीबीएस प्रथम वर्ष के एक अज्ञात छात्र ने छात्रावास परिसर में अपने वरिष्ठों के हाथों 'यातना' के बारे में बताते हुए एक लंबी पोस्ट लिखी.

मिस्टर हॉस्टल के नाम पर उतरवाए कपड़े, वार्डन भी थे मौजूद: रैगिंग के शिकार एक छात्र ने रेडिट पर पोस्ट में कहा कि नौ अक्तूबर को हुई जूनियर मिस्टर मेन्स हॉस्टल प्रतियोगिता में वार्डन, डिप्टी वार्डन और कुछ डॉक्टर भी जज रूप में मौजूद थे. इस दौरान नए छात्रों को अंडरवियर को छोड़, बाकी सब कपड़े उतार कर दिखाने के लिए मजबूर किया गया. वरिष्ठ छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के प्राइवेट पार्ट पर थप्पड़ मारने की भी बात सामने आई है.

अश्लील कृत्यों की नकल करने के लिए भी कहा गया: वीडियो में भी देखा जा सकता है कि छात्र अंडरवियर में छात्रावास के चारों ओर चक्कर काट रहे हैं और दूसरी तरफ से उन पर फायर हाइड्रेंट से पानी का फेंका जा रहा था. बताया गया कि यह कथित तौर पर वॉकिंग रेस प्रतियोगिता थी. आरोप के अनुसार, जूनियर छात्रों को इसमें भाग लेने के लिए मजबूर किया गया था. जिसके दौरान उन्हें उनके सहपाठियों के साथ अश्लील एवं यौन कृत्यों की नकल करने के लिए भी कहा गया था. वीडियो में कुछ छात्र ऐसे कृत्य करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दो छात्रों को एक-दूसरे को रगड़ते हुए दिखाया गया है.

पढ़ें: जेल से रिहा होने के बाद बोले संजय राउत, मैंने 100 दिन जेल में बिताए, मेरा क्या अपराध था

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सीएमसी में सीनियर छात्रों द्वारा फ्रेशर्स की बेरहमी से रैगिंग ली जा रही है और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. छात्रों ने कई प्रकार से उत्पीड़न के आरोप भी लगाए हैं. इस संबंध में प्राचार्य को एक गुमनाम शिकायत भी मिली है. कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है. शिकायत के मुताबिक छात्रों को पुरुषों के छात्रावास में अर्ध नग्न अवस्था में चलने के लिए मजबूर किया गया.

आरोप है कि सीएमसी वेल्लौर में 9 अक्टूबर को रैगिंग के दौरान दर्दनाक काम कराये गये. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सोलोमन सतीश ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद हमने कथित छात्रों पर उचित कार्रवाई की गई है. इस बीच, कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी को पिछले रविवार को एक गुमनाम पत्र मिला था. जिसमें छात्र छात्रावास में फ्रेशर्स पर शारिरीक और मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा. छात्रों ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर भी ऐसी घटनाओं की शिकायत को शेयर किया है.

पढ़ें: Coimbatore Blast: राज्यपाल ने NIA को जांच सौंपने में देरी पर जताई गंभीर चिंता

एक वीडियो सामने आने के बाद सीएमसी प्रबंधन ने अंतिम वर्ष के सात छात्रों को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं. सीएमसी के निदेशक डॉ विक्रम मैथ्यूज ने कहा कि हमें एक गुमनाम शिकायत मिली है और हमने जांच शुरू कर दी है. लेकिन मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम रैगिंग के प्रति जीरो टॉलरेंस रखते हैं. भले ही यह एक गुमनाम पत्र है, हमने नियमों के अनुसार जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट सौंपने के बाद कार्रवाई की जाएगी. हम किसी भी रूप में रैगिंग की निंदा नहीं करते हैं. हम रैगिंग के प्रति जीरो टॉलरेंस रखते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details