घटना के बारे में जानकारी देते रायबरेली जिला अस्पताल के डॉ. अनुराग शुक्ला और सीओ अमित सिंह रायबरेली: यूपी के रायबरेली जिले में एक दबंग महिला ने युवक के साथ वो किया जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं था. युवक अपने पड़ोस में रहने वाली महिला से अपनी पत्नी के बारे में पूछने गया था. युवक की पत्नी तीन दिन से लापता है. महिला से पूछताछ करने पर वह नाराज हो गई और उसने युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. युवक को महिला के घर के सामने जलता देख अन्य पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई.
जब तक पड़ोसी लोग आग पर काबू पाते तब तक युवक गंभीर रूप से झुलस चुका था. पड़ोसी लोगों ने तत्काल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज करके युवक को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय कॉलोनी का है. जहां अनिल पांडे उम्र लगभग 40 वर्ष आग लगने की वजह से गंभीर रूप से झुलस गया है.
आग लगने से झुलसे युवक अनिल पांडे ने पड़ोस में रहने वाली महिला रीमा पांडे पर पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप लगाते हुए बताया कि रीमा पांडे दीवानी न्यायालय में बाबू है. मेरी पत्नी को तीन दिन से गायब किए हुए है. सोमवार की सुबह जब मैं अपनी पत्नी के बारे में पूछने के लिए उसके घर गया तो रीमा पांडे ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी.
जब युवक रीमा पांडे के घर के दरवाजे जलने लगा तो आसपास के लोगों ने पानी डालकर उसकी आग बुझाई और उसको जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अनुराग शुक्ला ने बताया कि युवक को उसके परिजन झुलसी अवस्था में लाए थे. युवक अनिल पांडेय गंभीर रूप से झुलस गया है. उसका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः आगरा में कुत्ते के काटने से आठ साल की बच्ची की मौत, जानिए क्यों जानलेवा साबित हुई लापरवाही