दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खालिस्तानी कट्टर नेता अमृतपाल सिंह अभी गिरफ्तार नहीं, 78 समर्थक गिरफ्तार, पंजाब में दो दिन के लिए इंटरनेट बंद - Jarnail Singh Bhindranwala

कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. साथ ही अमृतपाल को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. वहीं उसके 78 समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही राज्य में इंटरनेट सेवा को रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया है.

अमृतपाल सिंह
अमृतपाल सिंह

By

Published : Mar 18, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 10:51 PM IST

देखें वीडियो
अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया में वायरल वीडियो

चंडीगढ़ : कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर ड्रामें के बीच राज्य सरकार ने देर शाम कहा है कि अमृतपाल को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. उसको भगोड़ा घोषित करने के साथ ही गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि उसके 78 समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. वहीं पंजाब पुलिस के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार दोपहर को पुलिस ने जालंधर जिले के शाहकोट-मलसियान रोड पर डब्ल्यूपीडी की कई गतिविधियों को पकड़ा और मौके पर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह सहित कई अन्य फरार हैं और उन्हें पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है. राज्यव्यापी अभियान के दौरान अब तक एक .315 बोर राइफल, 12 बोर की सात राइफल, एक रिवॉल्वर और विभिन्न कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस सहित नौ हथियार बरामद किए गए हैं. वहीं अमृतपाल का पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा अब पूरी तरह पुलिस छावनी बन गया है. पुलिस ने गांव को चारों तरफ से घेर लिया है.

पुलिस हिरासत में राजपुरा के दमदमी टकसाल जत्था के मुखी भाई बलजिंदर सिंह परवाना

इससे पहले 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख सिंह के कुछ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा कर दावा किया था कि पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे हैं. एक वीडियो में अमृतपाल को एक वाहन में बैठे हुए भी देखा जा सकता है और उसके एक सहयोगी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी 'भाई साहब' (अमृतपाल) के पीछे पड़े हैं. हालांकि पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत राजपुरा के दमदमी टकसाल जत्था के मुखी भाई बलजिंदर सिंह परवाना को राजपुरा पुलिस द्वारा नजरबंद किया गया है. इसके बाद बलजिंदर सिंह परवाना ने अपने सोशल मीडिया पेज दमदमी टकसाल जत्था राजपुरा के पेज पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी. वहीं पंजाब पुलिस ने एक ट्वीट कर कहा कि वह कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है. पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे घबराएं नहीं या फर्जी खबरें या अफवाह से बचें.

इससे पहले कहा गया था कि पुलिस ने अमृतपाल के 6 साथियों को गिरफ्तार किया है. इन्हें जालंधर के नकोदर इलाके से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब अमृतपाल अपने साथियों के साथ मोगा जा रहा था. पंजाब पुलिस घेराबंदी के बाद भी अमृतपाल कार में सवार होकर लिंक रोड से फरार हो गया. इस दौरान पंजाब पुलिस की करीब 100 गाड़ियों ने उसका पीछा किया. मामले में अमृतपाल के एक अन्य समर्थक ने वीडियो साझा करते हुए दावा किया था कि पुलिसकर्मी उसका पीछा कर रहे हैं.

चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर निहंगों का प्रदर्शन -वहीं अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की संभावना को देखते हुए चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर करीब 150 निहंग तलवारें और लाठियां लिए सड़क पर उतर आए. इन प्रदर्शनकारियों ने अमृतपाल की रिहाई के लिए नारेबाजी की. इतना ही नहीं ये प्रदर्शनकारी चंडीगढ़ की ओर बढ़ने लगे, लेकिन एयरपोर्ट चौक पर पुलिस ने इन्हें रोक लिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को पंजाब पुलिस के जवानों ने चारों तरफ से घेर लिया. बता दें कि इससे पहले भी 8 फरवरी 2023 को चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर निहंग सिंह और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस हंगामे में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

बता दें कि अमृतपाल के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं. इनमें से दो मामले अकेले अजनाला में दर्ज हैं. हालांकि पुलिस लंबे समय से उसे गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही थी. बताया जाता है कि अमृतपाल शनिवार को शाहकोट-मसलियां इलाके मैं होने वाले कार्यक्रम में शामिल होना था. इस वजह से गुरुद्वारा साहिब में बड़ी संख्या में उसके समर्थक वहां पर एकत्र हो रहे थे. इसी बीच पुलिस ने गुपचुप तरीके से अमृतपाल को गिरफ्तार करने की रणनीति बना ली थी. इसी कड़ी में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. वहीं अमृतपाल के जालंधर से रवाना होने पर पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि करीब आठ जिलों की पुलिस अमृतपाल का पीछा कर रही थी.

पिछले महीने, अमृतपाल और उनके समर्थक तलवारें और बंदकें लहराते हुए बैरिकेड्स तोड़कर अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अजनाला पुलिस स्टेशन में घुस गए थे और अमृतपाल के एक सहयोगी की रिहाई के लिए पुलिस से भिड़ गए थे. घटना के दौरान पुलिस अधीक्षक स्तर के एक अधिकारी सहित छह पुलिसकर्मियों को चोटें आई थीं.

Last Updated : Mar 18, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details