बेंगलुरु :कर्नाटक की फिल्म अभिनेत्री और निर्माता राधिका कुमारस्वामी ने उन आरोपों को खारिज किया है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने युवराज उर्फ स्वामी से अवैध लेनदेन किया है.
राधिका स्वामी ने इस मामले को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की. उन्होंने कहा कि यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि मेरे अकाउंट में 1 करोड़ से ज्यादा की धनराशि ट्रांसफर की गई है. राधिका ने कहा कि हम उनको 17 सालों से जानते हैं और वह मेरे पिता के समय घर भी आते थे. इसके आगे उन्होंने कहा कि हमने कभी भी उनके वित्तीय व्यवहार और निवेश के बारे में ध्यान नहीं दिया.
प्रेस वार्ता को किया संबोधित
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राधिका कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने मुझे एक फिल्म के एडवांस के रूप में 15 लाख रुपये की राशि अकाउंट ट्रांजैक्शन के माध्यम से दी है. स्वामी ने मुझे अपने बैनर तले एक फिल्म बनाने की जानकारी दी और मैं भी इसके लिए सहमत हो गई. फिल्म के बारे में चर्चा के बाद उन्होंने फिर से 60 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की. राधिका ने कहा कि इस तरह मुझे पूरी तरह से केवल 75 लाख रुपये मिले हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं कि एक करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की गई. जो सरासर गलत है.