चंडीगढ़ :पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही पंजाब कांग्रेस में लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध खत्म हो गया है. इससे पहले पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबगाहट के बीच पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर इस खबर को हवा दे दी. जाखड़ ने राहुल गांधी को पंजाब के मुद्दे पर फैसले को लेकर बधाई दी है.
जाखड़ के इस ट्वीट से साफ हो गया था कि आलाकमान की तरफ से कैप्टन को गद्दी छोड़ने के निर्देश दिए जा चुके हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब में नए सीएम के नाम पर चर्चा शुरू हो गई है. सीएम के तौर पर तीन नाम उभर कर सामने आ रहे हैं. सबसे पहला नाम सुनील जाखड़ का है, जिन्होंने सिद्धू को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की गद्दी सौंपते वक्त किसी भी तरह का कोई विरोध नहीं जताया था. माना जा रहा है कि जाखड़ को सीएम बनाकर कांग्रेस आलाकमान पंजाब में हिंदू वोटर को साधने में कामयाब हो सकती है.