लंदन : पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को फाइनल वेस्टमिंस्टर वोट में जीत हासिल करते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. अब उनका सामना अंतिम दौर में विदेश मंत्री लिज ट्रस से होगा, जहां देश भर के 160,000 पंजीकृत कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री पद के लिए उनमें से किसी एक को वोट देंगे.
ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक ने सांसदों के बीच होने वाले चुनावों में जीत हासिल की है, लेकिन उन्हें बोरिस जॉनसन के सहयोगियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा है. बोरिस जॉनसन के सहयोगी उनके इस्तीफे की वजह कैबिनेट से सुनक के इस्तीफे को मान रहे हैं. सुनक को बुधवार के राउंड में 137 वोट मिले जबकि तीसरे स्थान पर रही ट्रस 113 वोटों के साथ तीन अंकों (100 से अधिक वोट) तक पहुंचने में सफल रहीं.