दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या में राम लला के बढ़ेंगे ठाठ, सर्दी में इस बार लगेगा यह खास भोग - भगवान राम लला को रबड़ी का भोग

अयोध्या में अस्थाई मंदिर में भगवान राम लला के राग भोग और आरती अब विशेष तरीके से हो रही है. भगवान का हर उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. रामलला के अब राग भोग में भी बदलाव हुआ है.

Etv bharat
अयोध्या में राम लला के बढ़ेंगे ठाठ, सर्दी में इस बार लगेगा यह खास भोग

By

Published : Nov 12, 2022, 7:17 PM IST

अयोध्या: भगवान श्री राम का भव्य मंदिर (Grand Temple of Shri Ram) जैसे-जैसे बन रहा है वैसे-वैसे रामलला का ठाठ भी बढ़ता जा रहा है. जी हां, बीते दिनों जब भगवान टेंट में थे तब मूलभूत सुविधाओं का टोटा था. अस्थाई मंदिर में भगवान राम लला (Lord Ram Lalla) के ठाठ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर रोज उनकी सुबह पेडे़ से होती है, लेकिन अब सर्दी से रामलला को रबड़ी का भोग अर्पित किया जाएगा. साथ ही सर्दी से बचाने के लिए कई उपकरण भी लगाए जाएंगे.

रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के मुताबिक, ठंड से बचाने के लिए भगवान को गर्म कपड़े धारण कराए जाएंगे. इसके अलावा उनको भोग भी उन्हीं वस्तुओं का लगाया जाएगा, जिससे वह सर्दी से बचे रहें. इसी के चलते ठंड से बचने के लिए गर्म हवा फेंकने वाली मशीन यानी ब्लोअर का इस्तेमाल राम जन्म भूमि के अस्थाई मंदिर में किया जाएगा.

पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया की भगवान राम लला बाल रूप में है इसलिए उनकी सेवा बालक स्वरूप मानकर ही की जाती है. सर्दी के मौसम में रामलला को गरिष्ठ व्यंजनों का भोग लगाया जाता है, जिसमें हलवा पूड़ी खीर प्रमुखता से शामिल की जाती है. कहा कि अब रामलला को सुबह 6:30 बजे लगाए जाने वाला बाल भोग रबड़ी का लगाया जाएगा, जो कि श्रद्धालुओं में वितरित भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-RBI में जमा हुए जाली नोट, अधिकारियों को नही लगी भनक, लखनऊ में मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details