अयोध्या: भगवान श्री राम का भव्य मंदिर (Grand Temple of Shri Ram) जैसे-जैसे बन रहा है वैसे-वैसे रामलला का ठाठ भी बढ़ता जा रहा है. जी हां, बीते दिनों जब भगवान टेंट में थे तब मूलभूत सुविधाओं का टोटा था. अस्थाई मंदिर में भगवान राम लला (Lord Ram Lalla) के ठाठ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर रोज उनकी सुबह पेडे़ से होती है, लेकिन अब सर्दी से रामलला को रबड़ी का भोग अर्पित किया जाएगा. साथ ही सर्दी से बचाने के लिए कई उपकरण भी लगाए जाएंगे.
रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के मुताबिक, ठंड से बचाने के लिए भगवान को गर्म कपड़े धारण कराए जाएंगे. इसके अलावा उनको भोग भी उन्हीं वस्तुओं का लगाया जाएगा, जिससे वह सर्दी से बचे रहें. इसी के चलते ठंड से बचने के लिए गर्म हवा फेंकने वाली मशीन यानी ब्लोअर का इस्तेमाल राम जन्म भूमि के अस्थाई मंदिर में किया जाएगा.