पटना:बिहार की पूर्व मुख्यमंत्रीराबड़ी देवी (bihar former cm rabri devi) ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म(The Kashmir Files)को टैक्स फ्री (Rabri Devi Statement On The Kashmir Files Tax Free In Bihar) करने के बिहार सरकार के निर्णय की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि इससे आम जनता को कोई फायदा नहीं होगा. सरकार देश के लोगों को 5 किलो अनाज मुफ्त में देकर वाहवाही लूट रही है. लेकिन देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश की जनता भूख से मर रही है बावजूद सरकार (Rabri Devi On Nitish Kumar) उनके रोजगार के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है.
राबड़ी देवी नहीं मनाएंगी होली:राबड़ी देवी (Rabri Devi will not celebrate Holi) ने कहा है कि इस बार हमलोग होली नहीं मनाएंगे. लालू प्रसाद यादव परिवार से दूर जेल में हैं. हालांकि राबड़ी देवी ने बिहार वासियों और देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार मेरा परिवार है. सभी शांति और भाईचारा के साथ होली मनाएं. साथ ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बिहार व देश की जनता को ठगने का काम कर रही है.
"पूरे बिहार के भाई बहनों को होली की शुभकामनाएं. सभी भाईचारा बनाकर रखें. हम होली नहीं मना रहे हैं. गुजरात के गोधरा कांड पर फिल्म बनना चाहिए और उसे टैक्स फ्री करना चाहिए. जनता भूख से मर रही है और फिल्म देखेगी क्या? 5 किलो गेहूं और 5 किलो चावल देने से पेट भरेगा. लोगों के पास रोजगार नहीं है. सब बेरोजगारों का उम्र खत्म हो गया."- राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार