दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जिया खान खुदकुशी मामला: अदालत ने दोबारा जांच के लिए मां की याचिका खारिज की - राबिया खान की अर्जी खारिज

राबिया खान ने अदालत में अपनी याचिका में किसी स्वतंत्र और विशेष एजेंसी से मामले में नये सिरे से जांच का अनुरोध किया था जिसकी मदद अमेरिकी की एजेंसी फेडरल जांच ब्यूरो (एफबीआई) करे. राबिया खान का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गयी थी.

Jia Khan suicide case
जिया खान खुदकुशी मामला

By

Published : Sep 13, 2022, 6:46 PM IST

मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Cour) ने अभिनेत्री जिया खान की कथित खुदकुशी (Jia Khan suicide case) के मामले में नये सिरे से जांच करने के अनुरोध वाली उनकी मां राबिया खान (Rabia Khan) की याचिका को सोमवार को खारिज कर दिया. न्यायमूर्ति एएस गडकरी और न्यायमूर्ति एम एन जाधव की खंडपीठ ने कहा कि उसे मामले की जांच करने वाली एजेंसी पर भरोसा है. मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने की थी जिसने जिया खान के प्रेमी अभिनेता सूरज पंचोली पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. 25 वर्षीय जिया खान तीन जून, 2013 को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी से लटकी हुई मिली थीं.

राबिया खान ने अदालत में अपनी याचिका में किसी स्वतंत्र और विशेष एजेंसी से मामले में नये सिरे से जांच का अनुरोध किया था जिसकी मदद अमेरिकी की एजेंसी फेडरल जांच ब्यूरो (एफबीआई) करे. राबिया खान का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गयी थी.

पीठ ने उनकी याचिका खारिज करते हुए कहा कि वह बाद में विस्तृत आदेश पारित करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details