श्रीनगर: दिलबाग सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद आरआर स्वाईं (R.R Swain) ने जम्मू-कश्मीर के 17वें पुलिस महानिदेशक के रूप में पदभार संभाला लिया. 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी स्वाईं जम्मू-कश्मीर के डीजीपी का पदभार संभालने से पहले जम्मू और पुलिस के विभिन्न महत्वपूर्ण और प्रमुख पदों पर तैनात रहे. इसमें एसडीपीओ कोठी बाग, एसपी रामबन, एसपी कारगिल, एसपी पुंछ, एसएसपी कठुआ, एसएसपी जम्मू, एसएसपी श्रीनगर, एआईजी (पी/डब्ल्यू) पीएचक्यू और डीआइजी विजिलेंस शामिल थे.
बता दें कि नवंबर 2006 में, स्वाईं भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर चले गए जहां उन्होंने बहुत से प्रतिष्ठित पदों पर कार्य किया. इससे पहले स्वाईं 2020 में अपने मूल कैडर में लौट आए, जहां उन्हें इस साल जून में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बी श्रीनिवास की जगह खुफिया विभाग के प्रमुख के रूप में पदोन्नत किया गया था. बी श्रीनिवास को अब पुडुचेरी का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. स्वाईं 2004 से 2006 के बीच जम्मू-कश्मीर सतर्कता संगठन में सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) और पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.