नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) की वीरता और प्रतिबद्धता के लिए उसकी सराहना की. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित वीरता पुरस्कारों में से उसे सबसे अधिक 115 पुरस्कार मिलना उसके समर्पण को परिलक्षित करता है. जम्मू-कश्मीर पुलिस पिछले तीन दशक से अधिक समय से संवेदनशील केंद्र शासित प्रदेश में पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद से लड़ने में अग्रणी है.
शाह ने ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई की अगुआ रही है. यह पूरे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने आज गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कारों में से सर्वाधिक 115 पुरस्कार जीते हैं. यह उनकी (जवानों की) वीरता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है.