शहीद पूर्णानंद साहू की शहादत के अपमान पर घिरा रायपुर प्रशासन ! - शहीद पूर्णानंद साहू राजनांदगांव जिले के जंगलपुर के रहने वाले थे
छत्तीसगढ़ का लाल पूर्णानंद साहू (insult of martyr Puranand Sahu martyrdom) साल 2020 में नक्सल मोर्चे पर देश की हिफाजत करने में शहीद हो गया. अभी मंगलवार को पूर्णानंद साहू के माता और पिता को दिल्ली में सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति ने शहीद पूर्णानंद साहू को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित (Shaheed Purnanand Sahu awarded with Shaurya Chakra) किया. शहीद पूर्णानंद की मां उर्मिला को राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र दिया. लेकिन जब यह परिवार दिल्ली से सम्मान लेकर लौटा तो रायपुर में न तो सरकार की तरफ से न ही जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी उन्हें रिसीव करने नहीं पहुंचा.
शहीद पूर्णानंद के परिवार का अपमान