दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक - ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इसकी पुष्टि बकिंघम पैलेस ने की है. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे उनके निधन से आहत (PM Modi on Queen Elizabeth II death) हैं.

Queen Elizabeth II dies at 96, Prince Charles
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन.

By

Published : Sep 9, 2022, 12:00 AM IST

Updated : Sep 9, 2022, 6:35 AM IST

नई दिल्ली: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की आयु में निधन हो गया (Queen Elizabeth II dies at 96) है. बकिंघम पैलेस ने निधन की घोषणा कर दी है. वे 70 साल तक ब्रिटेन की क्वीन रहीं. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोेक जताया है. एलिजाबेथ को वर्ष 1952 में ब्रिटेन की महारानी बनाया गया था. जून 1953 में उनकी ताजपोशी हुई थी. एलिजाबेथ के निधन के बाद अब उनके सबसे बड़े पुत्र प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के राजा होंगे.

उनके निधन पर पीएम मोदी ने संवदेना व्यक्त करते हुए कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने अपने राष्ट्र और लोगों को प्रेरित करने वाली लीडरशीप दी. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया. उनके निधन से आहत हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं.

पढ़ें:मसूरी के इस मशहूर इतिहासकार ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II को लिखा पत्र, भेजी जन्म कुंडली

उन्होंने कहा कि साल 2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ यादगार मुलाकातें हुईं. मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा. एक बैठक के दौरान उन्होंने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उन्हें शादी में उपहार में दिया था.

Last Updated : Sep 9, 2022, 6:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details