नई दिल्ली:क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक आज से नई दिल्ली में जारी है. बैठक में क्वाड नेताओं के संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि आतंकवाद-निरोध के मुद्दे पर चर्चा जारी रखेंगे. बयान में कहा गया, 'हम आतंकवाद-विरोधी पर क्वाड वर्किंग ग्रुप की स्थापना की घोषणा करते हैं, जो आतंकवाद के नए और उभरते रूपों, हिंसा और हिंसक उग्रवाद के लिए कट्टरता का मुकाबला करने के लिए क्वाड और इंडो-पैसिफिक भागीदारों के बीच सहयोग का पता लगाएगा. कहा गया,'आतंकवाद-निरोध के इस मुद्दे पर अपनी चर्चा जारी रखने के लिए हम 2023 में अमेरिका में आतंकवाद-निरोध पर क्वाड वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले बैठक में भाग लेने के लिए जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे. योशिमासा हयाशी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची की ओर से एक ट्वीट में कहा गया, 'जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. नई दिल्ली में क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए भारत की ओर से मेजबानी की जा रही है. क्वाड विदेश मंत्रियों को लिए हाल के दिनों में क्षेत्रीय मुद्दों और घटनाक्रमों पर विचारों का आदान -प्रदान करने के लिए एक अवसर प्रदान करता है.