नई दिल्ली:लोक निर्माण विभाग 15 अगस्त यानी देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस तक ईस्ट किदवई नगर, रानी बाग और ईस्ट विनोद नगर में 100 फुट की ऊंचाई पर तीन तिरंगे लगाएगा. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
परियोजना दिल्ली सरकार के 'देशभक्ति बजट' के तहत पूरी की जा रही है. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के अनुसार पहले उन्हें 15 अगस्त तक पांच स्थानों पर ध्वज स्थापित करने थे, लेकिन फिलहाल तीन तिरंगे ही लगाए जाएंगे.
ईस्ट किदवई नगर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र नई दिल्ली, जबकि ईस्ट विनोद नगर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज में आता है. रानी बाग पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के निवार्चन क्षेत्र शकूरबस्ती में है. पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम इसे बहुत कम समय में पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमें यकीन है कि 15 अगस्त तक ईस्ट किदवई नगर, रानी बाग और ईस्ट विनोद नगर में 100 फुट की ऊंचाई पर तिरंगे लगा दिये जाएंगे. इन स्थानों पर काम भी शुरू हो चुका है.