सागर। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार किस तरह का विकास कर रही है इसका नमूना आप प्रदेश के डब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (Minister Gopal Bhargav) की विधानसभा के पड़ोस देवरी में देख सकते हैं. यहां का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें गांव का युवक सड़क के बारे में बता रहे हैं. यह सड़क रात में बनी थी और सुबह हाथ से उखाड़ने से डामर उखड़ गया. सड़क सागर जिले की देवरी की बिजोरा ग्राम पंचायत में बनायी गई है. वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मंत्री और स्थानीय कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने घटिया निर्माण पर सवाल उठाते हुए सरकार से इसकी जांच की मांग की है.
क्या है मामला: देवरी की बिजोरा ग्राम पंचायत को नेशनल हाईवे 44 से जोड़ने के लिए बिजोरा से धुलतरा तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इस सड़क पर रात में डामर बिछाने का काम किया गया और सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो कई जगह से सड़क उखड़ना शुरू हो गई. ग्रामीण युवकों ने सड़क का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.