नई दिल्ली :वैश्विक परामर्श कंपनी पीडब्ल्यूसी इंडिया ने कहा कि वह अगले पांच साल में भारत में ₹1,600 करोड़ का निवेश कर 10,000 और नौकरियों पैदा करेगी.
पीडब्ल्यूसी इंडिया ने अपनी नई कारोबारी रणनीति द न्यू इक्वेशन की घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी इसी समयावधि में अपनी कैंपस भर्ती में पांच गुना वृद्धि करेगी.
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि द न्यू इक्वेशन रुझानों के विश्लेषण और हजारों ग्राहकों और हितधारकों के साथ की गई बातचीत पर आधारित है.पीडब्ल्यूसी इंडिया के अध्यक्ष संजीव कृष्ण ने कहा, भारत का आर्थिक बुनियादी ढांचा मजबूत है. देश के जनसांख्यिकीय लाभांश और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में यह एक बड़ा लाभ है.