दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तीस जुलाई से खुल जाएंगे पीवीआर के सिनेमाघर - द कॉन्ज्यूरिंग

30 जुलाई से पीवीआर सिनेमाघर फिर से खुल जाएंगे. पीवीआर सिनेमा ने इसकी घोषणा की साथ ही बताया कि उसके सभी कर्मतचारियों को वैक्सीन के दोनों डोज लग गए हैं.

pvr
pvr

By

Published : Jul 29, 2021, 8:07 PM IST

नई दिल्ली : पीवीआर सिनेमा ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उसके सभी कर्मचारियों को कोविड-19 के दोनों टीके लगाए जाने के साथ 30 जुलाई से उसके सिनेमाघर फिर से खुल जाएंगे.

पीवीआर ने एक बयान में कहा कि उसके सिनेमाघरों का परिचालन 30 जुलाई से उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फिर से शुरू हो जाएगा, जिन्होंने सिनेमाघरों को फिर से खोलने की अनुमति दी है.

कोविड-19 मामलों की संख्या में लगातार गिरावट के मद्देनजर मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों ने सिनेमा हॉल में संचालन फिर से शुरू करने की अनुमति दी है. दिल्ली में, सिनेमाघरों को सोमवार से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी गई है.

पढ़ें :-श्रीलंका : पूजास्थल, रेस्त्रां समेत कई स्थलों को दो महीने बाद खोला गया

पीवीआर आने वाले हफ्तों में देश में रिलीज होने वाली कुछ प्रमुख हॉलीवुड फिल्मों की स्क्रीनिंग करेगा . इसमें 'द सुसाइड स्क्वाड' (5 अगस्त), 'मॉर्टल कोम्बैट' (30 जुलाई) और 'द कॉन्ज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डेविल डू इट' (13 अगस्त) समेत कई फिल्में शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details