सरगुजा:फिल्म पुष्पा के चर्चित डायलॉग को नगर निगम ने अपने स्वच्छता अभियान से जोड़ लिया है. अब इससे जुड़े स्लोगन दीवारों पर लिखवाए जा रहे हैं. नगर निगम क्षेत्र की दीवारों के रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है. अंबिकापुर नगर निगम ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुष्पा के डायलॉग को मिलाकर एक स्लोगन तैयार किया है. मैं थुकेगा नहीं मैं झुकेगा नहीं लेकिन कचरा देखेगा तो झुकेगा भी और डस्टबिन में डालेगा भी. नगर निगम द्वारा इस स्लोगन के जरिये लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है.
अंबिकापुर नगर निगम पर पुष्पा इफेक्ट
नये स्लोगन के माध्यम से अंबिकापुर नगर निगम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. ताकि लोग सड़कों पर न थूकने और कचरा न फेंकने की आदत डालें. कचरे को डस्टबिन में ही डालें. अंबिकापुर नगर निगम फिल्म के डायलॉग के जरिए स्लोगन तैयार करने वाला संभवतः प्रदेश और देश का पहला निकाय है. अंबिकापुर नगर निगम नवाचार कार्यक्रम के लिए देश में जाना जाता है. स्वच्छता सर्वेक्षण में भी नगर निगम को ऐसे नवाचार के लिए अलग से हमेशा अंक भी मिलते रहे हैं.