दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को लेंगे उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ

पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. धामी के साथ उनकी कैबिनेट के सदस्य भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के प्रसिद्ध परेड ग्राउंड में होगा.

Dhami will take oath on March 23
धामी शपथ ग्रहण समारोह

By

Published : Mar 22, 2022, 3:06 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के मनोनीत सीएम (CM designate)पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को दोपहर 2.30 बजे एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. धामी के साथ उनकी कैबिनेट के सदस्य भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में होगा.

PM मोदी और गृहमंत्री शाह को भेजा गया निमंत्रण:उत्तराखंड बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है. उनके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है. इस बार जब बीजेपी चुनाव में उतरी थी तब 10 कैबिनेट मंत्री सरकार में थे. उससे पहले 12 कैबिनेट मंत्री थे. हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य के बीजेपी छोड़ने के बाद कैबिनेट मंत्रियों की संख्या 10 रह गई थी. इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि कितने मंत्री बनाए जाते हैं और इनमें से कितनों को कैबिनेट का दर्जा मिलता है.

सोमवार को विधायक दल के नेता चुने गए धामी: बीते सोमवार को ही धामी को विधानमंडल दल की बैठक में नेता चुना गया जिसके बाद पुष्कर धामी ने सबसे पहले पीएम मोदी का आभार जताया था. उन्होंने कहा कि, 'मैं पीएम नरेंद्र मोदी को मुझ पर विश्वास करने और 5 साल तक उत्तराखंड के सीएम के रूप में काम करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं'. साथ ही पुष्कर धामी ने एक बार फिर से राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने को लेकर प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि, 'हम राज्य में समान नागरिक संहिता के कार्यान्वयन सहित सभी वादों को पूरा करेंगे.'

ये भी पढ़ें-पुष्कर सिंह धामी बनेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, राजनाथ सिंह ने कही ये बड़ी बात

विधायक दल का नेता चुने जाते ही की बड़ी घोषणा: चुनाव से पहले पुष्कर सिंह धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) की वकालत की थी. उन्होंने प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर समान नागरिक संहिता को लागू करने की दिशा में कार्य शुरू करने की घोषणा की थी. समान नागरिक संहिता भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में अहम मुद्दा रहा है, जिसके बाद उत्तराखंड में इस पर खूब बहस हुई. चुनाव हारने के बाद भी धामी ने कहा था वो चाहे मुख्यमंत्री बने या नहीं, फिर भी भाजपा सरकार राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेगी. अपनी इस बात को पुष्कर सिंह धामी ने फिर से दोहराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details