लखनऊ :पूर्वांचल के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी (Harishankar Tiwari joins SP) का परिवार रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया. उन्हें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरिशंकर तिवारी के परिवार के सपा (Harishankar Tiwari joins SP) में शामिल होने पर बधाई दी. कहा कि कहा आज समाजवादी पार्टी कार्यालय भरा हुआ है. हमें तो डर लगता है कि भाजपा सरकार का बुलडोजर इधर न आ जाए. किन्नर समाज की पायल ने भी रविवार को सपा की सदस्यता ग्रहण की.
इस मौके पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP supremo Akhilesh Yadav ) ने कहा कि सीएम योगी इसलिए बनाए गए थे कि यूपी खुशहाली के रास्ते पर ले जाया जाए. उन्होंने यूपी को बांटने और जाति के आधार पर काम किया. भाजपा आज लोगों को डराने और बांटने का काम कर रही है. जनता इन्हें सबक सिखाएगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी अभी भी बिजली कारखाने का नाम नहीं रट पाए हैं. अकेले में नाम रटने का काम कर रहे हैं. भाजपा सरकार आज अपने संकल्प पत्र पर ही काम नहीं कर पाई है. इसमें किए वादों को देखा तक नहीं है.
आज जनता ने बाबा सीएम को परीक्षा में फेल करने का मन बनाया है. जनता इन्हें फेल करेगी. लखीमपुर खीरी में किसान मारे गए, आज मजदूर मर रहे हैं. गोवंश परेशान है. सरकार की बत्ती गुल है. कोरोना काल की बदइंतजामी को कौन भूल पाएगा. तैरती लाशें कौन भूल पाएगा.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP supremo Akhilesh Yadav) ने कहा कि लोगों में विश्वास बढ़ा है. जनता भाजपा सरकार को साफ करने का काम करेगी. सभी नेता जो आज सपा में शामिल हुए हैं, उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि आज सबको डराया जा रहा है. एनकाउंटर कराए जा रहे हैं.