नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. इसके लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने इस परियोजना की लागत में कटौती के लिए गुणवत्ता के साथ समझौता किया है.
प्रमोद तिवारी ने कहा, विचार किसी और का था लेकिन आज बीजेपी वहां क्रेडिट लेने पहुंच गई है. बीजेपी इसके मानक को कम करने के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने इस परियोजना की लागत कम करने का नाटक किया था, जिसमें उन्होंने सभी सुविधाएं कम कर दी हैं और यहां तक कि गुणवत्ता के साथ समझौता भी किया है.
बता दें कि सुलतानपुर के पास लगभग 3.2 किलोमीटर लंबी एक हवाई पट्टी भी है और 16 नवंबर के कार्यक्रम के बाद पूरी भव्यता के साथ वायुसेना का एक एयर शो भी यहां होगा. उन्होंने कहा कि इस पर विमानों की आपात लैंडिंग हो सकेगी.
उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर तक जाता है जिसकी दूरी करीब 340 किलोमीटर है. यह राज्य के लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुलतानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिले की सीमाओं से होकर गुजरेगा.
पढ़ें :-यूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मिला तोहफा, पीएम मोदी बोले- ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है
इस मामले पर बोलते हुए, कांग्रेस नेता ने कहा, लेकिन वाराणसी और प्रयागराज के साथ इसका संबंध कहां है, सार्वजनिक सुविधाएं कहां हैं? भले ही भाजपा 10 ऐसे रास्ते बनाए, लेकिन अराजकता, मुद्रास्फीति और आवारा पशुओं के मुद्दे के कारण, यकीनन फिर से सत्ता में नहीं आएगी. आज जो कुछ भी (एक्सप्रेस वे पर विमान की लैंडिंग) हो रहा है, वह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है.
उन्होंने कहा, यह पहला ऐसा एक्सप्रेस-वे नहीं है, कई अन्य ऐसे एक्सप्रेस-वे भी हैं जहां विमानों की लैंडिंग की जा रही थी. लेकिन भाजपा सरकार इतना प्रचार और विज्ञापन कर रही है. मैं इस तरह के विकास कार्यों का स्वागत करता हूं लेकिन इस एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता इस पर हमेशा सवालिया निशान रहेगा.