पूर्णिया में सड़क हादसे में 4 की मौत पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में केके नगर थाना क्षेत्र के पास बस और ऑटो की आमने-सामने टक्कर में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं 7 लोग बुरी तरह जख्मी है. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ेंःपूर्णिया सड़क हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 को रौंदा, मौके पर मौत
पूर्णिया में बस और ऑटो की भीषण टक्करः जानकारी के मुताबिक ये घटना तब हुई जब एक बस पूर्णिया से धमधाहा की ओर जा रही थी और ऑटो पूर्णिया की ओर आ रहा था. इसी दौरान बस ने ऑटो में टक्कर मार दी. घटना के बाद वहां लोगों में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह सभी घायलों का इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनका चल रहा है.
पूर्णिया सड़क हादसे में 4 की मौतः बताया जाता है कि ऑटो पर सवार सभी लोग पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर से व्यवहार न्यायालय पूर्णिया आ रहे थे, जैसे ही ऑटो पूर्णिया केके नगर थाना क्षेत्र के परोरा के पास पहुंची पूर्णिया से धमधाहा की ओर जा रही बस ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं एक ही मौत पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज लाने के दौरान हुई. ऑटो सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे, जो हादसे का शिकार हुए हैं.
7 लोग बुरी तरह जख्मीःपूर्णिया मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ वरुण कुमार ने बताया कि घटना में कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है. 7 लोग बुरी तरह जख्मी हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. तीन की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. वहीं एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि मृत और घायल हुए सभी लोग ऑटो पर सवार थे. बस पूर्णिया से धमधाहा की ओर जा रही थी और ऑटो पूर्णिया की ओर आ रहा था, इसी दौरान ये हादसा हुआ है.
"हम कार से जा रहे थे, जैसे ही यहां पर पहुंचे तो देखें कि दो लोग डेड पड़े हैं. तब तक और लोग भी आ गए. किसी तरह ऑटो रोकवा कर सबको अस्पताल भेजे. तीन लोगों की तो मौके पर ही मौत हो चुकी थी. 7 लोगों को अस्पताल भेजा गया था, जिसमें एक और की मौत हो गई है"- संजीव झा, स्थानीय