दिल्ली

delhi

9 महीने बाद आज खुल रहा है जगन्नाथ मंदिर, जानें कब और कैसे दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

By

Published : Dec 23, 2020, 9:51 AM IST

Updated : Dec 23, 2020, 9:59 AM IST

कोविड-19 महामारी के चलते नौ महीने तक बंद रहने के बाद पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के कपाट अब नए साल से पहले खुल रहे है.

जगन्नाथ मंदिर
जगन्नाथ मंदिर

भुवनेश्वर : भगवान जगन्नाथ के दर्शन का इंतजार कर रहे भक्तों के लिए अच्छी खबर है. ओडिशा के पुरी में स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के दरवाजे आज से भक्तों के लिए खुल जाएंगे. नौ महीने बाद ये मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा. कोरोना महामारी के कारण मार्च में सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. हालांकि, अब मंदिर क्रमबद्ध तरीके से फिर खुल जाएगा.

9 महिने बाद आज खुल रहा है मंदिर

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण मंदिर को 9 महिनों बाद खोला जा रहा है.जगन्नाथ मंदिर के पुजारियों के शीर्ष निकाय ने राज्य सरकार को एक प्रस्ताव था जिसमें भगवान जगन्नाथ के मंदिर को फिर से खोलने की अपील की गयी थी और उसके बाद यह फैसला लिया गया.

वार्ड वाइज दर्शन

जिला प्रशासन ने पुरी के लोगों के लिए देवताओं के दर्शन के लिए वार्ड के हिसाब से कार्यक्रम तैयार किया है. वार्डों के लोगों को उल्लिखित तिथियों और पारियों के अनुसार देवताओं के दर्शन की अनुमति होगी.

कोविड -19 नकारात्मक रिपोर्ट

सभी भक्तों को पिछले 48 घंटों में किए गए परीक्षणों की कोविड रिपोर्ट का दिखाना होगा. अगर रिपोर्ट निगेटिव है तो मंदिर में दर्शन की अनुमति होगी. मंदिर के भीतर फूल, तुलसी और इस तरह के अन्य सामानों की कोई भी अनुमति नहीं दी जाएगी.

Last Updated : Dec 23, 2020, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details