दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुरी जगन्नाथ मंदिर 15 जून तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने एसजेटीए के प्रशासक डॉ. कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में मंदिर को 15 जून तक बंद रखने का निर्णय किया. बैठक में पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा भी मौजूद थे.

पुरी जगन्नाथ मंदिर 15 जून तक श्रद्धालुओं के लिए बंद
पुरी जगन्नाथ मंदिर 15 जून तक श्रद्धालुओं के लिए बंद

By

Published : May 16, 2021, 10:57 PM IST

पुरी :ओडिशा और पुरी में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए भगवान जगन्नाथ मंदिर के अधिकारियों ने रविवार को घोषणा की कि 12वीं सदी का यह मंदिर 15 जून तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा. ओडिशा सरकार द्वारा राज्य में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद पांच मई से ही यह विश्व प्रसिद्ध मंदिर बंद है.

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने एसजेटीए के प्रशासक डॉ. कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में मंदिर को 15 जून तक बंद रखने का निर्णय किया. बैठक में पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा भी मौजूद थे.

पढ़ें:लापरवाही : जीवित कोरोना मरीज का अस्पताल ने जारी कर दिया मृत्यु प्रमाण पत्र

बैठक में परिस्थतियों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर मानक संचालन प्रक्रिया की समीक्षा करने का भी निर्णय किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details