पुरी : कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद विश्व प्रसिद्ध मंदिर ओडिशा के पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर के द्वार गुरुवार से एक बार फिर आम जनता के लिए खोल दिये गए हैं. हालांकि, आज से दो दिनों तक केवल सेवायतों के परिवार ही भगवान के दर्शन कर सकेंगे.
वहीं, 16 से 20 अगस्त तक पुरी नगरपालिका क्षेत्र के स्थानीय निवासियों को भगवान श्रीजगन्नाथ के दर्शन करने का मौका मिलेगा. इसके बाद 23 अगस्त से पुरी के बाहर के लोग भी मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे.
हालांकि, 23 अगस्त से यहां दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिशानिर्देश जारी किये गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, श्रीमंदिर के द्वार सुबह सात बजे खुल जाएंगे. श्रीमंदिर के उत्तर पूर्व की ओर स्थित शू स्टैंड के सामने लगे बैरिकेड्स से श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति है. वहीं, श्रीमंदिर के उत्तर द्वार से श्रद्धालु बाहर निकल सकते हैं. मंदिर में प्रवेश करने के लिए श्रद्धालुओं को कोविड रोधी टीकाकरण का सर्टिफिकेट या नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. इसके अलावा श्रद्धालुओं को अपनी पहचानपत्र जैसे आधारकार्ड या नागरिकता प्रमाणपत्र भी साथ लाना होगा.
पढ़ें :ओडिशाः केंद्रपाड़ा में विशाल समुद्री लहरों में समा गया सदियों पुराना मंदिर
श्रीमंदिर में प्रवेश करने से पहले श्रद्धालुओं को अपने साथ लाए सामान बाहर ही रखना होगा. साथ ही सैनिटाइजेशन, मास्क पहना, सामाजिक दूरता और थर्मल स्कैनिंग जैसे कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा. इसके अलावा मंदिर के भीतर किसी भी मूर्ति को छूना मना है.
मंदिर के अंदर फूल, भोग, दीप आदि भी ले जाने की अनुमति नहीं है. प्रवेश द्वार पर बड़े कंटेनर रखे गए हैं, जहां भक्तों द्वारा ले जाए गए ऐसे वस्तुओं को डाल दिया जाएगा. भक्तों द्वारा मंदिर के अंदर दीया लगाने की भी अनुमति नहीं है.