दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पच्चीस लाख से ज्यादा बार देखा गया इस कुत्ते का वीडियो, आप भी देखिए - कुत्ते को ट्रेनिंग

सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो वायरल (Dog Viral Video) हो रहा है. इसे देखकर कोई भी खुश हो जाएगा. यह वीडियो अमेरिका (America) के पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर रेक्स चैपमैन (Former Basketball Player Rex Chapman) ने शेयर किया है. बता दें इस वीडियो में कुत्ते को ट्रेनिंग दी जा रही है, लेकिन उसके लिए इस कुत्ते को ट्रेनिंग देना ‌‌‌लोहे के चने चबाना जितना मुश्किल है.

कुत्ते का वीडियो वायरल
कुत्ते का वीडियो वायरल

By

Published : Jul 23, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 3:37 PM IST

हैदराबाद : सोशल मीडिया पर कुत्तों के वीडियो (Dog Video) काफी पसंद किए जाते हैं. उनकी वफादारी (Loyalty) के आगे कोई नहीं टिक पाता है. साथ ही ये अपने मालिकों के न सिर्फ सबसे अच्छे दोस्त बन जाते हैं, बल्कि उनके बिना वक्त बिताना भी उनके लिए मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर कुत्ते का एक गजब वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप का भी मन खुशी से झूम उठेगा.

यह वीडियो अमेरिका (America) के पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर रेक्स चैपमैन (Former Basketball Player Rex Chapman) ने शेयर किया है. बता दें इस वीडियो में कुत्ते को ट्रेनिंग दी जा रही है, लेकिन उसके लिए इस कुत्ते को ट्रेनिंग देना ‌‌‌लोहे के चने चबाना जितना मुश्किल है.

कुत्ता जब जंप बार टेस्ट के लिए पहुंचता है तो वह कूदने का कोई प्रयास ही नहीं करता है. वह दूसरी तरफ गिरता है, लेकिन सौभाग्य से उसे चोट नहीं लगती है. वह कुछ सेकंड के लिए घास पर पड़ा रहता है. इस बीच आसपास के लोग इसकी क्यूटनेस पर मुग्ध हो जाते हैं. हालांकि, इसे जल्द ही अपने पैरों पर वापस आने के लिए खुद को झकझोरना पड़ा.

पढ़ें : पालतू जानवरों को अपने मालिकों से कोरोना संक्रमित होने का खतरा

इस प्यारे से कुत्ते का वीडिया कुछ ही देर में खूब वायरल हो गया है. इस कुत्ते के लिए प्लेयर रेक्स चैपमैन ने लिखा है कि कुछ कुत्ते ट्रेनिंग कोर्स के लिए नहीं बने हैं. इसके लिए इंतजार करें.

रोचक कमेंट कर रहे लोग

वहीं, इस वीडियो के जवाब में भी लोग वीडियो ट्वीट कर रहे हैं. एक यूजर ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा 'ऐसे होनी चाहिए कुत्तों की प्रतियोगिता...' एक यूजर ने लिखा कि 'मैं यहां समस्या देखने में विफल हूं. मैं उसे 10 में से 11 अंक देता हूं, पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए 10 और इसकी खास शैली के लिए एक अंक. एक यूजर ने लिखा कि 'इसे ओपन माइक के साथ काम करने के लिए कॉन्फ्रेंस कॉल पर मल्टीटास्किंग करते समय न देखें' की ट्रिगर चेतावनी के साथ पोस्ट किया जाना चाहिए था.

Last Updated : Jul 23, 2021, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details