पुणे : महाराष्ट्र पुलिस ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी शूटर संतोष जाधव और मामले में एक संदिग्ध जाधव के सहयोगी नवनाथ सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है. सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए एडीजीपी (कानून व्यवस्था) कुलवंत सिंह सारंगल ने कहा कि जाधव (24), लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य, और सूर्यवंशी (27) को रविवार को गुजरात के भुज में मंडावी तहसील से पुणे ग्रामीण पुलिस ने पकड़ा था. उन्होंने कहा कि जाधव को महाराष्ट्र के पुणे जिले के मंचर पुलिस स्टेशन में दर्ज 2021 हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था.
एडीजीपी सारंगल ने कहा कि एक साल से फरार जाधव ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना सिर मुंडवा लिया था और अपना भेष बदलकर रह रहा था. पुणे ग्रामीण पुलिस की एक टीम भी बिश्नोई से पूछताछ करने के लिए दिल्ली गई है, जो दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की हिरासत में है और जिसे मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड कहा जाता है. मूसेवाला हत्याकांड की जांच में जाधव और सूर्यवंशी के नाम सामने आए थे. दिल्ली और पंजाब सहित पुलिस की कई टीमें उनकी तलाशी कर रही थीं. पुणे ग्रामीण पुलिस ने भी अपनी तलाशी तेज कर दी थी.
पिछले हफ्ते 2021 के हत्याकांड के बाद जाधव को पनाह देने के आरोप में सिद्धेश कांबले उर्फ महाकाल को गिरफ्तार किया था. उन्होंने जाधव का पता लगाने के लिए पिछले हफ्ते कई टीमें गुजरात और राजस्थान भेजी थीं. सारंगल ने कहा, "महाकाल से मिली सूचना के आधार पर हमने जाधव और सूर्यवंशी को पकड़ लिया. तीनों लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं और मूसेवाला हत्याकांड में उनकी भूमिका होने का संदेह है. हम हत्या के मामले में उनकी सही भूमिका का पता लगा रहे हैं. महाराष्ट्र के और भी लोग बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं, जिसकी पूरे भारत में मौजूदगी है.
सूर्यवंशी महाराष्ट्र के सतारा जिले का रहने वाला है लेकिन उनके पिता गुजरात में सेटल हैं. सूर्यवंशी पर जाधव को पनाह देने का आरोप है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, उन्हें एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 20 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. बिश्नोई गिरोह के सदस्य महाकाल को यहां मंचर थाने में दर्ज मकोका मामले में गिरफ्तार किया गया है. मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस ने भी उनसे पूछताछ की थी. मुंबई पुलिस ने पटकथा लेखक सलीम खान और उनके अभिनेता-बेटे सलमान खान को धमकी भरे पत्र के संबंध में भी महाकाल से पूछताछ की थी. सारंगल ने कहा कि जानकारी के अनुसार महाकाल को सलीम खान को दिए गए धमकी भरे पत्र की जानकारी थी. इसलिए पुलिस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है.