चंडीगढ़: फतेहगढ़ साहिब के मुकारोपुर गांव के रहने वाले मशहूर पंजाबी गायक सतविंदर बुग्गा बुरे फंस गए हैं. पंजाबी सिंगर सतविंदर बुग्गा पर उनके ही भाई ने गंभीर आरोप लगाए हैं. सिंगर बुग्गा पर उनके भाई दविंदर मकरोनपुर ने अपनी ही भाभी की हत्या का आरोप लगाया है. बता दे लंबे समय से भाई के साथ चल रहे जमीनी विवाद में बीती रात हुए झगड़े में बुग्गा की भाभी की मौत हो गई. जिसके बाद सिंगर बुग्गा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर धरना दिया गया.
इसके साथ ही देविंदर मकरोनपुर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'सतविंदर बुग्गा अब अस्पताल में एमएलआर भी नहीं काटने दे रहा है. मेरी दुनिया बर्बाद हो गई है, मेरी मदद करो.' साथ ही सिंगर सतविंदर बुग्गा के भाई ने अपने सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियों शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस लाइव वीडियो में वह आरोप लगा रहा है कि सतविंदर ने उसके साथ मारपीट की है और उसकी पगड़ी उतार दी है. फेसबुक लाइव वीडियो में उन्होंने सतविंदर बुग्गा को पीटते हुए दिखाया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में सतविंदर बुग्गा और उनके भाई दविंदर मकरोंपुर की जमीन की लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.