दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

निंजा ने जैसलमेर में पूरी की अपने नए गाने की शूटिंग - नए गाने की शूटिंग

निंजा ने अपने नए गाने की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में पूरी की. पंजाब जाने से पहले ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, राजस्थान मेहमाननवाजी के लिए प्रसिद्ध है. जैसलमेर की मेहमाननवाजी तो सबसे अलग है. इसके साथ ही यहां की कला और संस्कृति का कोई सानी नहीं है.

नए गाने की शूटिंग
नए गाने की शूटिंग

By

Published : Apr 12, 2021, 8:59 AM IST

जैसलमेर :भारतीय प्लेबैक सिंगर अमित भल्ला, जो निंजा के नाम से मशहूर है और अब तक कई पंजाबी गानों के साथ हिंदी गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके है, वे जैसलमेर में अपने नए गाने की शूटिंग के सिलसिले में आए हुए थे. निंजा के आगामी गाने की शूटिंग जैसलमेर के रेतीले मखमली धोरों के साथ ही पटवों की हवेली और कई अन्य लोकेशन पर भी शूट की गई.

पंजाबी सिंगर ने जैसलमेर रेतीले धोरों में की शूटिंग

जहां रविवार 11 अप्रैल को शूटिंग पूरी करने के बाद वो वापस पंजाब के लिए रवाना हुए. भारतीय प्लेबैक सिंगर निंजा ने पंजाब जाने से पहले ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की और कहा कि राजस्थान मेहमाननवाजी के लिए प्रसिद्ध है. जैसलमेर की मेहमाननवाजी तो सबसे अलग है. इसके साथ ही यहां की कला और संस्कृति का कोई सानी नहीं है.

मशहूर पंजाबी सिंगर निंजा ने कहा कि जब उन्होंने यह गाना शूट करने का प्लान बनाया तो इसके लिए जैसलमेर उनकी पहली चॉइस थी, क्योंकि यहां की लोकेशन्स बहुत सुंदर है. यहां की हवा और कण-कण में संगीत समाया हुआ है.

उन्होंने कहा कि जैसलमेर में जहां भी वो रुके और शूटिंग की, वहां के लोगों ने उनका बहुत सपोर्ट किया. यहां लोगों में अपनापन लगता है, वे जल्द ही जैसलमेर में एक शो करेंगे और अपने चाहने वालों को अच्छा म्यूजिक सुनाएंगे.

पढ़ें-मीका को इस वजह से एआर रहमान के सामने होना पड़ा शर्मिंदा

उन्होंने युवाओं से कहा कि वे भी एक साधारण परिवार से है और मेहनत के बलबूते ही वो आज इस मुकाम पर है, ऐसे में उन्होंने देशभर के युवाओं से अपील की है कि जिस किसी क्षेत्र में वो अपना करियर बनाना चाहते है, उसमें दिलोजान से जुट जाए व मेहनत करें. साथ ही अपने माता-पिता को हमेशा खुश रखे. उनके आर्शीवाद में वो शक्ति है कि भगवान भी आपका साथ देगा. निंजा ने जैसलमेर में गाने की शूटिंग के साथ-साथ अन्य कई फोटो एवं वीडियो भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details