जैसलमेर :भारतीय प्लेबैक सिंगर अमित भल्ला, जो निंजा के नाम से मशहूर है और अब तक कई पंजाबी गानों के साथ हिंदी गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके है, वे जैसलमेर में अपने नए गाने की शूटिंग के सिलसिले में आए हुए थे. निंजा के आगामी गाने की शूटिंग जैसलमेर के रेतीले मखमली धोरों के साथ ही पटवों की हवेली और कई अन्य लोकेशन पर भी शूट की गई.
जहां रविवार 11 अप्रैल को शूटिंग पूरी करने के बाद वो वापस पंजाब के लिए रवाना हुए. भारतीय प्लेबैक सिंगर निंजा ने पंजाब जाने से पहले ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की और कहा कि राजस्थान मेहमाननवाजी के लिए प्रसिद्ध है. जैसलमेर की मेहमाननवाजी तो सबसे अलग है. इसके साथ ही यहां की कला और संस्कृति का कोई सानी नहीं है.
मशहूर पंजाबी सिंगर निंजा ने कहा कि जब उन्होंने यह गाना शूट करने का प्लान बनाया तो इसके लिए जैसलमेर उनकी पहली चॉइस थी, क्योंकि यहां की लोकेशन्स बहुत सुंदर है. यहां की हवा और कण-कण में संगीत समाया हुआ है.