बठिंडा: पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. आरोपियों के हौसले इस हद तक बढ़ गए हैं कि वे पुलिसवालों को भी नहीं बख्श रहे हैं. ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना बठिंडा से सामने आई है. यहां संगत मंडी के अंतर्गत आने वाले गांव कलझरानी से धुनिकिया जाने वाली लिंक रोड पर लुटेरों ने एक पुलिसकर्मी पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. आपको बता दें कि यह पुलिसकर्मी एक शराब ठेकेदार के यहां तैनात रहा है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिसकर्मी किकर सिंह ने बताया कि हम अपने कार्यालय से कालझरानी की ओर जा रहे थे तभी एक युवक सड़क किनारे बैठा रो रहा था. उन्होंने कहा कि जब हमने युवक से पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि कार सवार लुटेरे मेरा कीमती सामान लूट कर कालझरानी की ओर चले गये. पुलिस अधिकारी किकर सिंह ने बताया कि पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया. ओवरटेक करने के दौरान लुटेरों ने हथियारों से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.