पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जीएसटी चोरी के आरोपी को धरा, 25 करोड़ का किया था नुकसान - accused of GST evasion
पंजाब विजिलेंस विभाग को एक पुराने मामले में गुरुवार को सफलता हासिल हुई. मामले में विजिलेंस विभाग ने पांच साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने फर्जी फर्मों के फर्जी बिलों के जरिए सरकार को 25 करोड़ रुपये का जीएसटी चूना लगाया था और वित्तीय नुकसान पहुंचाया था. Vigilance Caught the Fugitive, Punjab Vigilance Department, accused of GST evasion.
चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने फर्जी फर्मों के फर्जी बिलों के माध्यम से सरकार को लगभग 25 करोड़ रुपये की जीएसटी की वित्तीय हानि पहुंचाने के आरोप में सैमी धीमान नाम के एक व्यक्ति को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. विजिलेंस ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अपनी गिरफ्तारी के डर से पांच साल से फरार था.
उन्होंने बताया कि उक्त मामले में आरोपी समी धीमान निवासी मंडी गोबिंदगढ़ और अन्य आरोपियों ने फर्जी फर्मों पर फर्जी बिल तैयार किए और फिर आपसी मिलीभगत से इन फर्जी बिलों को मंडी गोबिंदगढ़ और लुधियाना की फर्मों को बेच दिया.
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जानकारी दी कि जीएसटी की चोरी होती थी. इस तरह आरोपियों ने सरकार को करीब 25 करोड़ रुपये की आर्थिक क्षति पहुंचाई है. विजिलेंस ब्यूरो ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तारी के डर से आरोपी सैमी धीमान पांच साल से फरार चल रहा था.
कार्रवाई की जानकारी देते हुए ब्यूरो ने बताया कि आरोपी को इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह विजिलेंस ब्यूरो, उड़न दस्ता-1, मोहाली, पंजाब ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सैमी धीमान को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. इस मामले के बाकी भगोड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है.