तरनतारन: पाकिस्तानी ड्रोन का भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का सिलसिला थम नहीं रहा है. इसका एक और ताजा उदाहरण बीती रात देखने को मिला. सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने पंजाब के तरन तारन में एक ड्रोन और एक संदिग्ध पैकेट बरमाद किया. जांच के दौरान यह पता चला कि ड्रोन पाकिस्तान से आया है. इसके साथ ही बरामद किये गये पैकेट में 2 किलो 518 ग्राम हेरोइन मिला. जिसकी पुष्टि के लिए इसे लैब में भेजा जायेगा.
बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी भिखीविंड प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि रात 9 बजे जिले के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा के सेक्टर खालड़ा के अंतर्गत बीओपी कालसी के माध्यम से ड्रोन के प्रवेश की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद थाना खालड़ा की पुलिस और बीएसएफ ने गांव कलसियां निवासी गुरजंट सिंह पुत्र घसीटा सिंह के खेतों से ड्रोन सहित 2 किलो 518 ग्राम हेरोइन बरामद की है. उन्होंने बताया कि बरामद हेरोइन एक पैकेट में मौजूद थी. यह ड्रोन के साथ ही भेजा गया था.