नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने पंजाब में रेल परिचालन को बहाल करने के लिए राज्य सरकार से सभी अवरोधों को हटाने को कहा है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार यादव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए संवाददातओं को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे लगातार राज्य सरकार से संपर्क में है.
मालगाड़ियों के संचालन न होने से हुआ काफी नुकसान
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान 31 अवरोधों मे से नौ अवरोध हटाए जा चुके हैं. विनोद यादव ने कहा कि जहां से अवरोध हटे हैं वहां पर रेलवे ने मेंटनेंस कार्य भी शुरू कर दिया है. विनोद कुमार यादव ने कहा कि पिछले एक महीने से रेल संचालन पूरी तरह से ठप था. जिससे काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद त्योहार आ रहे है, जिससे मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
रेल मंत्री से की मुलाकात
उन्होंने कहा कि जब तक पूरी तरह से अवरोध नहीं हट जाते तब तक ट्रेनों का परिचालन करना थोड़ा कठिन होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव से बातचीत जारी है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को राज्य बीजेपी और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से मुलाकात की. मंत्री को आश्वासन दिया गया था कि रेलवे की संपत्ति को मंजूरी दे दी जाएगी, ताकि रेलवे जल्द से जल्द यात्री और माल ढुलाई सेवाओं को फिर से शुरू कर सके.