कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली में बुधवार देर रात पंजाब के पर्यटकों ने जमकर उत्पात मचाया. पर्यटकों ने बीच सड़क पर तलवारें लहराईं और ट्रैफिक को रोक दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में 4 पर्यटकों को गिरफ्तार किया है. मनाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरीश कुमार, पुत्र देवी राम ने बताया कि रात के समय वह बस स्टैंड मनाली से आ रहा था. रास्ते में बीबीएमबी रेस्ट हाउस के पास एक पंजाब नंबर की एक्सयूवी PB11 CF 0123 ओवरटेक कर सड़क के बीचों बीच खड़ा हो गया, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया. जब कार को किनारे करने के लिए कहा गया तो चार लोग तलवार लेकर गाड़ी से बाहर निकले और वहां खड़े लोगों से मारपीट करने लगे. इस घटना में उन्हें चोटें भी आईं.