दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मनाली में पंजाब के पर्यटकों का हंगामा, बीच सड़क खुलेआम लहराई तलवारें - बीच सड़क पर खुलेआम लहराई तलवारें

मनाली में बुधवार देर रात पंजाब के पर्यटकों ने जमकर उत्पात मचाया है. पर्यटकों ने बीच सड़क पर तलवारें लहराईं और ट्रैफिक को रोक दिया. पुलिस ने मामले 4 पर्यटकों को गिरफ्तार किया है.

मनाली में पंजाब के पर्यटकों का हंगामा
मनाली में पंजाब के पर्यटकों का हंगामा

By

Published : Jul 15, 2021, 9:42 AM IST

Updated : Jul 15, 2021, 2:10 PM IST

कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली में बुधवार देर रात पंजाब के पर्यटकों ने जमकर उत्पात मचाया. पर्यटकों ने बीच सड़क पर तलवारें लहराईं और ट्रैफिक को रोक दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में 4 पर्यटकों को गिरफ्तार किया है. मनाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरीश कुमार, पुत्र देवी राम ने बताया कि रात के समय वह बस स्टैंड मनाली से आ रहा था. रास्ते में बीबीएमबी रेस्ट हाउस के पास एक पंजाब नंबर की एक्सयूवी PB11 CF 0123 ओवरटेक कर सड़क के बीचों बीच खड़ा हो गया, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया. जब कार को किनारे करने के लिए कहा गया तो चार लोग तलवार लेकर गाड़ी से बाहर निकले और वहां खड़े लोगों से मारपीट करने लगे. इस घटना में उन्हें चोटें भी आईं.

मनाली में पंजाब के पर्यटकों का हंगामा

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू दी है. आरोपियों की पहचान रविंदर, पुत्र भगवान, गांव सयाल, पोस्ट खदयाल ते सुनाम, जिला संगरूर पंजाब, दलबीर सिंह, पुत्र हदीपसिंह, गांव रतन गढ़ सिंधरा, पोस्ट खद्याल, जिला संगरूर पंजाब, अमनदीप सिंह, पुत्र नरपे सिंह, गांव धर्मगढ़ चन्ना, पोस्ट खदयाल, जिला संगरूर पंजाब और जसराज, पुत्र शेखप्रीत सिंह, ग्राम कदयाल, जिला संगरूर पंजाब के तौर पर हुई है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में तबाही का मंजर: इन मौतों का जिम्मेदार कौन, शासन और प्रशासन पर उठ रहे ये सवाल

Last Updated : Jul 15, 2021, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details