अमृतसर :पंजाब के अमृतसर में डीएवी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस ने स्कूल कैम्पस में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी. वहीं, देर रात को ही साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी और तीन घंटे के भीतर की पुलिस ने मामले को सुलझा लिया. दरअसल, ये अफवाह स्कूल के ही छात्रों ने फैलाई थी. पुलिस का कहना है कि नाबालिग होने के नाते बच्चों को अरेस्ट नहीं किया जा सकता, लेकिन कानून के अनुसार कार्रवाई होगी.
डीएवी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पंजाब पुलिस ने 3 घंटे में मामला सुलझाया - Amritsar DAV School
अमृतसर के डीएवी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पंजाब पुलिस ने महज तीन घंटे में मामले को सुलझा लिया. दरअसल, बम से उड़ाने का अफवाह फैलाया गया था और ये अफवाह फैलाने वाले स्टूडेंट्स थे.
हालांकि, पुलिस ने ऐसी हरकत करने वाले बच्चों के बारे में स्कूल को सूचित नहीं है. स्कूल की प्रिंसिपल पल्लवी सेठी ने कहा कि अगर उनके स्कूल के छात्रों ने ये हरकत की है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. ये धमकी अमृतसर शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल को दी गई थी.
जानकारी के अनुसार, इंस्टाग्राम पर एक मैसेज वायरल हुआ, जिसमें स्कूल में आठ सितंबर को गोलियां चलाने की धमकी दी गई. इसके साथ ही एक और मैसेज व्हाट्सऐप पर शेयर किया गया, जिसमें आठ सितंबर को स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इतना ही नहीं मैसेज के नीचे पाकिस्तान का झंडा भी लगाया गया. ये मैसेज जहां अंग्रेजी में वायरल किया गया, वहीं उर्दू में भी इसे वायरल किया गया. मैसेज के स्कूल ग्रुपों में वायरल हो जाने के बाद शहर में दहशत का माहौल बन गया.