मोहाली :मोहाली के यादविंदर पब्लिक स्कूल (Yadavinder Public School in Mohali) में मंकीपॉक्स का मामला सामने आया है . पॉजिटिव केस आने से यहां पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में दहशत फैल गई है. माता-पिता डरे हुए हैं और अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं.
इस संबंध में स्कूल प्रशासन द्वारा कुछ कक्षाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है, जबकि बाकी कक्षाओं के छात्रों को पहले की तरह स्कूलों में बुलाया जा रहा है. इस संबंध में इस स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ा रहे कुछ अभिभावकों ने कहा कि उन्हें पता चला है कि कक्षा 3-4 में मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं. स्कूल की ओर से अभिभावकों को संदेश भेजा गया है कि चौथी कक्षा के एन सेक्शन में एक बच्चे का मंकीपॉक्स टेस्ट पॉजिटिव आया है, इसलिए इस कक्षा की पढ़ाई ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. ये आदेश 23 जुलाई तक जारी रहेगा. इसके साथ ही अभिभावकों से कहा गया है कि इस मैसेज को किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर न करें.