दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराजा रणजीत सिंह पुण्यतिथि: पाकिस्तान के लिए कल रवाना होंगे सिख तीर्थयात्री - पंजाब सिख तीर्थयात्री वीजा

महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि 21 से 30 जून 2022 तक पाकिस्तान में आयोजित होने वाला है. इस दिवस पर शामिल होने के लिए सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान के लिए कल (21 जून) को भारत से रवाना होंगे.

महाराजा रणजीत सिंह पुण्यतिथि
महाराजा रणजीत सिंह पुण्यतिथि

By

Published : Jun 20, 2022, 9:16 PM IST

अमृतसर : शेरे पंजाब के सिख तीर्थयात्री महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि मनाने के लिए मंगलवार (21 जून) को पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे. सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान के विभिन्न तीर्थस्थलों पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और पांजा साहिब में जयंती मनाएंगे. पाकिस्तान जाने वाले तीर्थयात्री सोमवार को शिरोमणि समिति के कार्यालय पहुंच गए हैं. एसजीपीसी के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने जहां सिख समुदाय को पासपोर्ट सौंपा, वहीं एसजीपीसी ने 277 पासपोर्ट वीजा के लिए भेजा है. जिनमें से 11 तीर्थयात्रियों के वीजा रद्द कर दिए गए. अब 266 तीर्थयात्री पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे.

शिरोमणि कमेटी के प्रभारी बलविंदर सिंह ने कहा कि तीर्थयात्री 21 जून को पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे और 30 जून को भारत लौट आएंगे. दूसरी ओर, तीर्थयात्रियों का कहना है कि वे तीर्थस्थलों के दर्शन करने का अवसर पाकर खुश हैं. इन दिनों वे पाकिस्तान में सिख धर्मस्थलों का दौरा करेंगे और सरकार को तीर्थयात्रियों के वीजा में कटौती नहीं करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details