बठिंडा (पंजाब) : भगोड़ा अमृतपाल सिंह के एक वीडियो के सामने आने के बाद राज्य में बैसाखी समारोह से पहले बठिंडा में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. भगोड़े अमृतपाल सिंह ने सिख समुदाय के सामने मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैसाखी पर बड़ी सभा का आह्वान किया था. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुरिंदर पाल सिंह परमार ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. पंजाब में स्थिति सामान्य है. सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने व्यापक इंतजाम किये हैं. हम चाहते हैं कि लोगों को किसी तरह की असुविधा ना हो.
पढ़ें : Pak cabinet meeting: पंजाब प्रांत में चुनाव पर फैसले के लिए पाक कैबिनेट की बैठक
बैसाखी राज्य का एक बड़ा त्योहार है इस दौरान काफी लोग यात्रा करते हैं. दूसरे राज्यों से भी लोग आते हैं. उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है. बता दें कि पंजाब में 14 अप्रैल को जगह-जगह पर बैसाखी समारोह आयोजिक किये जायेंगे. बठिंडा में सुरक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए एडीजीपी ने कहा कि हम आम लोगों से अपील करते हैं कि किसी के बहकावे में ना आयें और ना ही अफवाहों पर भरोसा करें. इससे पहले, 2 अप्रैल को, भगोड़े अमृतपाल सिंह के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में आत्मसमर्पण करने की अटकलों के बीच परमिंदर सिंह भंडाल, पुलिस उपायुक्त ने कहा था कि अगर खालिस्तान नेता आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, तो वे करेंगे.