जालंधर:फिल्लौर के गांव मंसूरपुर में सोमवार की सुबह बेअदबी का मामला सामने आया. एक शख्स ने गुरुद्वारा साहिब में रखे सामान में तोड़फोड़ की. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया, हालांकि, घटना के बाद से पूरे गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि आरोपी पहले भी ताला तोड़ने का प्रयास कर चुका है. गुरुद्वारा साहिब के अंदर तंबाकू का पैकेट भी मिला है. फिलहाल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच कर रही है.
पंजाब के जालंधर में बेअदबी का मामला, आरोपी गिरफ्तार - गुरुद्वारा साहिब में तोड़फोड़
पंजाब के जालंधर में बेअदबी का मामला सामने आया है. लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
![पंजाब के जालंधर में बेअदबी का मामला, आरोपी गिरफ्तार Blasphemy in Gurdwara Sahib and people arrested the accused in Phillaur, Jalandhar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17116612-thumbnail-3x2-punjab.jpeg)
Blasphemy in Gurdwara Sahib and people arrested the accused in Phillaur, Jalandhar
बेअदबी का शाब्दिक अर्थ है अपमान. जहां तक सिख धर्म की बात है, तो मूल रूप से तीन बातों को बेअदबी कहा जा सकता है. पहली है गुरु ग्रंथ साहिब या सिखों के पवित्र प्रतीकों का अपमान, दूसरी, गुरु ग्रंथ साहिब के रखने के स्थान को नुकसान पहुंचाना, इसके अलावा सिख गुरुओं के बताए रास्ते को या इतिहास को बदलने की कोशिश करना भी बेअदबी है.
ये भी पढ़ें- पंजाब में किसानों का एलान- 15 दिसंबर से टोल प्लाजा पर काम नहीं होने देंगे
Last Updated : Dec 5, 2022, 2:57 PM IST