चंडीगढ़ : पंजाब में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन का पहला मामला (Punjab reports first Omicron case) सामने आया है. इस महीने 36 वर्षीय एक व्यक्ति स्पेन से पंजाब आया था, जिसके नमूने की जांच में वायरस के इस स्वरूप की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति चार दिसंबर को भारत पहुंचा था और पंजाब के नवांशहर में अपने रिश्तेदारों के यहां गया था.
अधिकारी ने कहा कि भारत पहुंचने के बाद व्यक्ति की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी. लेकिन 12 दिसंबर को उसकी जांच में संक्रमण पाया गया. इसके बाद संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया और उसके नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया.
कोविड-19 के लिए राज्य निगरानी अधिकारी डॉ राजीव भास्कर ने कहा कि 28 दिसंबर को आई जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. अधिकारी ने कहा कि 25 दिसंबर को व्यक्ति की दोबारा जांच हुई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. इसके बाद व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.