चंडीगढ़ : पंजाब के बरनाला जिले में जेल अधीक्षक पर कैदी की पिटाई करने और उसकी पीठ पर आतंकवादी लिखने का आरोप लगा है. मामला सामने आने के बाद पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जांच के आदेश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय करमजीत सिंह को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. मनसा जिले की एक अदालत में सुनवाई के दौरान कैदी ने कहा कि जेल अधीक्षक उस पर अत्याचार करते हैं.
सिंह ने कहा कि कैदियों की स्थिति दयनीय है. जब भी उसने दुर्व्यवहार के मुद्दे को उठाने की कोशिश की, तो जेल अधीक्षक उसे पीटते थे.'
वहीं, जेल अधीक्षक बलबीर सिंह ने सभी आरोपों से इनकार किया है.
उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि कैदी ने मानसा की एक अदालत में सुनवाई के दौरान इस बाबत शिकायत की, जिसके बाद रंधावा ने घटना का संज्ञान लिया.