दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कैदी का जेल अधीक्षक पर आरोप, पिटाई के बाद पीठ पर लिखा आतंकी, जांच के आदेश - पंजाब कैदी पिटाई मामला

पंजाब के बरनाला जेल में बंद एक कैदी ने जेल अधीक्षक पर अत्याचार करने और शरीर पर आपत्तिजनक शब्द लिखने का आरोप लगाया है. उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए आदेश दिए हैं.

कैदी का जेल अधीक्षक पर आरोप
कैदी का जेल अधीक्षक पर आरोप

By

Published : Nov 4, 2021, 3:53 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के बरनाला जिले में जेल अधीक्षक पर कैदी की पिटाई करने और उसकी पीठ पर आतंकवादी लिखने का आरोप लगा है. मामला सामने आने के बाद पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय करमजीत सिंह को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. मनसा जिले की एक अदालत में सुनवाई के दौरान कैदी ने कहा कि जेल अधीक्षक उस पर अत्याचार करते हैं.

सिंह ने कहा कि कैदियों की स्थिति दयनीय है. जब भी उसने दुर्व्यवहार के मुद्दे को उठाने की कोशिश की, तो जेल अधीक्षक उसे पीटते थे.'

वहीं, जेल अधीक्षक बलबीर सिंह ने सभी आरोपों से इनकार किया है.

उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि कैदी ने मानसा की एक अदालत में सुनवाई के दौरान इस बाबत शिकायत की, जिसके बाद रंधावा ने घटना का संज्ञान लिया.

रंधावा के पास जेल विभाग का प्रभार है.

उन्होंने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कारागार) पीके सिन्हा को इस मामले की गहराई से जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने कैदी का मेडिकल परीक्षण कराने का भी आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें- कैप्टन बनाम सिद्धू के बाद, चन्नी VS सिद्धू- इस संकट से कैसे निपटेगी कांग्रेस ?

वहीं, राज्य की विपक्षी पार्टी अकाली दल के प्रवक्ता मनजिंदर सिरसा ने 'मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन' को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, सिखों को आतंकवादी बनाने की कांग्रेस सरकार की दुर्भावनापूर्ण मंशा! पंजाब पुलिस ने विचाराधीन सिख कैदी को पीटा और उसकी पीठ पर 'आतंकवादी' शब्द उकेरा. हम जेल अधीक्षक को तत्काल निलंबित करने और मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं.

(एजेंसी इनपुट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details