चंडीगढ़ : सुखबीर और सिद्धू के बीच जुबानी जंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. सुखबीर सिंह बादल द्वारा नवजोत सिद्धू पर ये आरोप लगाए जाने कि पंजाब कांग्रेसअध्यक्ष नवजोत सिद्धू की पूर्व डीजीपी के साथ मीटिंग होती थी इस पर सिद्धू ने कहा कि सुखबीर बादल झूठे इंसान हैं. सिद्धू ने कहा कि सुखबीर बादल को क्लीन चिट देने वाले डीजीपी के साथ मेरी मीटिंग साबित करें मैं राजनीति छोड़ दूंगा. उन्हाेंने कहा कि सुखबीर सिंह को डर किसी और से लगता है.
उन्हाेंने कहा कि सिद्धू की कोई रेत की खड्ड नहीं है नाजायज़ बसें नहीं चलतीं. अपने करीबियों पर ईडी की रेड पड़ने से बौखलाए हैं सुखबीर बादल.
उन्हाेंने कहा कि सुखबीर बादल ने करप्शन में मास्टर की हुई है. पंजाब मॉडल ऊपर से मिली हिदायतों के तहत लागू किया जाएगा. सुखबीर बादल ने लोकतंन्त्र को भयतंत्र बनाया था.
कैप्टन और सुखबीर पर तंज कसते हुए कहा कि पंजाब में एक दूसरे को गालियां देते हैं. दिल्ली में फार्म हाउस में मीटिंग करते हैं. ब्लैंकेट बेल खत्म करने के लिए कोर्ट क्यों नहीं गयी पंजाब सरकार, सही बात पर पहले की कैबिनट में भी सवाल उठाता था अब भी उठाऊंगा.
आपकाे बता दें कि पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर राज्य में अपनी सरकार पर सवाल उठाया कि पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को अग्रिम जमानत के विरुद्ध सरकार ने शीर्ष अदालत में याचिका क्यों नहीं दायर की. सिद्धू ने अपने पूर्ववर्ती सुनील जाखड़ को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने भी इस मुद्दे को नहीं उठाया.
इसके बाद पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जाखड़ ने व्यंग्यात्मक लहजे में ट्वीट कर इसका उत्तर दिया. पंजाब के फरीदकोट में 2015 में एक धार्मिक पुस्तक की बेअदबी का विरोध कर रहे लोगों पर गोली चलाने के एक मामले में सैनी आरोपी हैं. सिद्धू ने अमृतसर में संवाददाताओं से बातचीत में सरकार से पूछा कि बेअदबी के मामले में उसने क्या कदम उठाये. इसके साथ ही सिद्धू ने कहा कि मादक पदार्थ के मुद्दे पर एसटीएफ की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए.