चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस (Punjab Police) को अपने अजीबोगरीब निर्देश को लेकर शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है. पुलिस ने हाल ही में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjeet Singh Channi) के कार्यक्रमों में विरोध प्रदर्शनों से निपटने के लिए डीजे पर गुरबाणी पाठ करा प्रदर्शनकारियों की आवाज दबाने का तरीका निकाला था. जिसे लेकर पंजाब पुलिस चर्चा का विषय बन गई थी. लेकिन गुरुवार की शाम को पुलिस ने अपना ऑर्डर वापस ले लिया है.
पंजाब पुलिस ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है कि क्लरिकल गलती का नतीजा है, जिन्होंने पत्र में गलत टाइप कर दिया है. पत्र जारी करने वाले आईजी (विशेष सुरक्षा इकाई) एके पांडे ने कहा कि उन्होंने पत्र वापस ले लिया है, क्योंकि पत्र में इरादा से अलग संदेश दिया गया है.