दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अजीबोगरीब आदेश को लेकर शर्मिंदा हुई पंजाब पुलिस, डीजे बजाकर दबाना चाहती थी सीएम के खिलाफ आवाजें - सीएम चरणजीत सिंह चन्नी

पंजाब पुलिस (Punjab Police) को अपने अजीबोगरीब निर्देश को लेकर तब शर्मिंदगी उठानी पड़ी जब उन्होंने अपने आदेश में सीएम चन्नी के कर्यक्रमों में प्रदर्शनकारियों की आवाज को दबाने के लिए डीजे पर गुरबाणी पाठ बजाने का आदेश दिया.

पंजाब पुलिस
पंजाब पुलिस

By

Published : Dec 10, 2021, 2:00 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस (Punjab Police) को अपने अजीबोगरीब निर्देश को लेकर शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है. पुलिस ने हाल ही में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjeet Singh Channi) के कार्यक्रमों में विरोध प्रदर्शनों से निपटने के लिए डीजे पर गुरबाणी पाठ करा प्रदर्शनकारियों की आवाज दबाने का तरीका निकाला था. जिसे लेकर पंजाब पुलिस चर्चा का विषय बन गई थी. लेकिन गुरुवार की शाम को पुलिस ने अपना ऑर्डर वापस ले लिया है.

पंजाब पुलिस ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है कि क्लरिकल गलती का नतीजा है, जिन्होंने पत्र में गलत टाइप कर दिया है. पत्र जारी करने वाले आईजी (विशेष सुरक्षा इकाई) एके पांडे ने कहा कि उन्होंने पत्र वापस ले लिया है, क्योंकि पत्र में इरादा से अलग संदेश दिया गया है.

आईजी पांडे ने कहा कि यह एक लिपिकीय गलती थी. पुलिस के क्षेत्रीय प्रमुखों, पुलिस आयुक्तों के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया क्योंकि इसमें प्रदर्शनकारियों के खिलाफ गुरबाणी का उपयोग करने की अनूठी लेकिन विवादास्पद कदम उठाया गया था.

दरअसल, पंजाब पुलिस सरकार के खिलाफ नारे लगाते समय प्रदर्शनकारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले लाउडस्पीकरों या डीजे की आवाज कम करने के आदेश देना चाहते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details